SIR in India: 10 सितंबर को ECI ने बुलाई अहम बैठक... देशभर में होगी SIR!.. इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

10 सितंबर को ECI ने बुलाई अहम बैठक... देशभर में होगी SIR!.. इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
  • विशेष गहन पुरनीरक्षण की प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर हो सकती है लागू
  • डुप्लीकेट वोटरों की होगी पहचान
  • मृतक मतदाताओं के नाम काटने में होगी आसानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्या पूरा हो गया है, लेकिन बचे हुए लोगों को एक मौका और दिया गया है। इसके बाद भारतीय चुनाव आयोग (ECI) अहम बैठक करने जा रहा है, जो 10 सितंबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को शामिल किया जा रहा है। यह बैठक चुनावी तैयारियों और पारदर्शिता के लिए तो अहम मानी जा रही है, लेकिन सबसे ज्यादा अहम इसलिए भी मानी जा रही है कि आयोग पूरे देश में एसआईआर करवाने की सोच रहा है। इसको लेकर भी चर्चा हो सकती है।

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, इस चर्चा में कई मुद्दों को शामिल किया गया है, लेकिन इनमें सबसे अहम मुद्दा विशेष गहन पुरनीरक्षण की प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करना होगा। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता लिस्ट को ज्यादा पारदर्शी, सटीक और बिना गलती का बनाना है। आयोग इस प्रक्रिया के तहत मान कर चल रहा है कि इससे डुप्लीकेट वोटरों की पहचान, मृतक मतदाताओं के नाम काटना और नए पात्र मतादाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे। इस प्रोसेस को तेज और पारदर्शी बनाया जाएगा।

बता दें कि आयोग ने इसी साल के जून में बिहार में एसआईआर करवाने की घोषणा की थी। इसकी के साथ देशभर में इस प्रक्रिया को करवाने की मंशा जाहिर की थी। उन्होंने आगे कहा था कि इस बदलते दौर और तकनीकी सुधारों के ध्यान में रखते हुए वोटर सूची में बड़े बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है।

यह प्रक्रिया बिहार में जारी है। इसकी जरिए बड़ी संख्या में डुप्लीकेट वोटरों की पहचान और मृतक अथवा स्थानांतरित लोगों के नाम शामिल है, जिन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए दिए गए हैं। इसी के साथ नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। आयोग अपने इस अनुभव को देशभर में दोहराना चाहता है।

Created On :   7 Sept 2025 1:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story