Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, वीकेंड पर सलमान ने जमकर किया घरवालों पर वार, कोई सदस्य नहीं हुआ बेघर

बिग बॉस 19 के घर में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, वीकेंड पर सलमान ने जमकर किया घरवालों पर वार, कोई सदस्य नहीं हुआ बेघर
  • 'बिग बॉस 19' के घर में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री
  • वीकेंड पर सलमान ने जमकर किया घरवालों पर वार
  • कोई सदस्य नहीं हुआ बेघर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बिग बॉस के घर में ड्रामे, इमोशंस से लेकर विवाद तक सब कुछ देखने को मिल रहा है। ये शो हर दिन अपने ट्वीस्ट एंड टर्न से दर्शकों के चौका रहा है। सोशल मीडिया पर भी शो के जमकर मीम बन रहे हैं। इस बार वीकएंड का वार एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। पिछले वीकएंड के वार एपिसोड में किसी प्रतिभागी का एलिमिनेशन नहीं हुआ। इसी के साथ शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई है।

शहनाज गिल के भाई की 'बिग बॉस 19' में एंट्री

इस बार शो के वीकएंड का वार एपिसोड में बिग बॉस फेम शहनाज गिल पहुंचीं। यहां उन्होंने सलमान खान से गुजारिश करते हुए कहा कि वे उनके भाई को बिग बॉस में मौक दें। सलमान खान ने भी शहनाज की बात मानी। 'बिग बॉस 19' के घर में शहनाज के भाई शहबाज बदेशा की एंट्री हुई है। वे पहले वाइल्ड कार्ड बने हैं।

कुनिका की होने वाली थी छुट्टी

इस बार शो के वीकएंड का वार एपिसोड में कुनिका सदानंद घर से बाहर होने वाली थीं। मगर एप रूम में सुरक्षा कवच के विकल्प के चलते वे सुरक्षित बच गईं। इस बार भी 'बिग बॉस 19' से कोई सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते किस सदस्य की घर से छुट्टी होती है।

मुनव्वर फारुकी भी आए नजर

बता दें कि इस बार स्टेज पर मुनव्वर फारुकी भी नजर आए। उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेट को काफी रोस्ट किया। इसके अलावा शहनाज गिल ने वीकएंड का वार एपिसोड में चार चांद लगा दिए। उन्होंने सलमान खान से कहा, 'आपने बहुत लोगों का करियर बनाया है, शहबाज का भी बना दो। वह सात साल से इंतजार कर रहा है'। इसके बाद शहनाज के भाई शहबाज बदेशा की एंट्री हुई। उन्होंने सलमान खान को बताया कि प्रीमियर के बाद वे डेंगू की चपेट में आ गए थे।

Created On :   8 Sept 2025 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story