गुजरात में दर्दनाक हादसा: पंचमहल जिले के पावागढ़ में टूटा रोपवे, 6 लोगों की हुई मौत

पंचमहल जिले के पावागढ़ में टूटा रोपवे, 6 लोगों की हुई मौत
  • गुजरात में दर्दनाक हादसा
  • पंचमहल जिले के पावागढ़ में टूटा रोपवे
  • हादसे में 6 लोगों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर जारी निर्माण कार्य के दौरान मालवाहक रोपवे टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है।

गुजरात के पावागढ़ में ढहा रोपवे

दरअसल, इस तीर्थ स्थल में रोपवे का उपयोग मंच से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए होता था। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। इसके बाद उन्होंने राहत बचाव कार्य शुरू किया था।

घटना में 6 लोगों की हुई मौत

इस घटना के दौरान कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 कर्मचारी और 2 अन्य व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, घटना के बाद पांवगढ़ में जारी विकास कार्य सवालों के घेरे में हैं। इस मालवाहक रोपवे का प्रयोग पावगढ़ के मांची इलाके से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री को पहुंचाने के लिए किया जाता था।

इस मामले की गंभीरता को देखते पुलिस और दमकल विभाग की टीमें फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों टीमों ने शवों को निकालने का काम शुरू किया था। फिलहाल, इस घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न हो पाए। इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है।

Created On :   7 Sept 2025 12:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story