Mumbai Bomb Blast Threat: मुंबई में लगातार बम विस्फोट की आ रही है धमकी, नायर हॉस्पिटल के डीन को आया धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में

मुंबई में लगातार बम विस्फोट की आ रही है धमकी, नायर हॉस्पिटल के डीन को आया धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में
  • मुंबई है अलर्ट मोड पर
  • मुंबई में लगातार आ रहे हैं बम थ्रेट्स
  • पुलिस को ईमेल भेजने वाले की तलाश है जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में बम की धमकियों का सिलसिला बढ़ गया है। हाल ही में नोएडा से एक शख्स गिरफ्तार किया गया था, अब फिर से मुंबई में बम की धमकी मिली है। मुंबई में स्थित नायर अस्पताल के डीन के पास ईमेल आया है, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही सहार एयरपोर्ट को भी धमकी मिली है। 6 दिसंबर की देर रात को नायर अस्पताल और सहार एयरपोर्ट को बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। इससे हर तरफ टेंशन बढ़ गई है। लेकिन पुलिस ने सभी को शांत किया है और मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में है।

जांच में क्या मिला?

ईमेल मिलने के तुरंत बाद ही हॉस्पिटल और एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। मौके पर जांच हुई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस घटना के बाद ही मरीजों के साथ कर्मचारियों में भी डर बना है। सहार एयरपोर्ट पर भी जांच की तो वहां पर दावा किया गया है कि शौचालय में बम रखा है। लेकिन शौचालय में कोई भी बम नहीं रखा है। दोनों जगह जांच करने के बाद पता चला कि धमकी असली नहीं थी।

पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

मुंबई पुलिस ने दोनों जगहों पर एक्टिवली जांच की है और ईमेल की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी जांच दी है। ईमले भेजने वाले शख्स की पहचान के लिए तकनीकी टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है।

Created On :   7 Sept 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story