Anant Chaturdashi 2025: महाराष्ट्र के सीएम ने सभी को दीं अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं, बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए किया विसर्जन

महाराष्ट्र के सीएम ने सभी को दीं अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं, बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए किया विसर्जन
  • अनंत चतुर्दशी पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया बप्पा का विसर्जन
  • अजित पवार ने भी लिया बप्पा का आशीर्वाद
  • अजित पवार ने दी सभी को शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में गणेश उत्सव समाप्त होने वाला है। आज (6 सितंबर) को अनंत चतुर्दशी पर सभी लोग धूमधाम से गणेश विसर्जन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और परिवार के साथ सीएम आवास पर भगवान गणेशी की पूजा-अर्चना और आरती करके बप्पा का विसर्जन किया है। उन्होंने पर्यावरण का खास ख्याल रखते हुए बप्पा के विसर्जन के संदेश भी दिए हैं। उन्होंने सभी महाराष्ट्र के भाई-बंधुओं को शांति बनाए रखने की बात भी कही है।

देवेंद्र फडणवीस ने की पूजा अर्चना

लोगों से शांति बनाए रखने की करी अपील

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विसर्जन करते वक्त सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, 'आज 10 दिनों के उपरांत हम लोगों ने वर्षा, मुख्यमंत्री आवास पर गणपति भगवान का विसर्जन किया है। पूरे 10 दिनों तक हम सभी को और महाराष्ट्र को भगवान गणेश का आशीर्वाद मिला। विसर्जन बहुत धूम-धाम से हो रहा है। लोग बहुत बड़े पैमाने में विसर्जन यात्रा में शामिल हैं। साथ-साथ मेरी ये भी प्रार्थना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखें और शांति के साथ विसर्जन के कार्यक्रम को पूर्ण करें। ऐसा ही मेरा सभी से निवेदन है।'

सीएम ने किया विसर्जन

अजित पवार ने दी सभी को शुभकामनाएं

अजित पवार ने सभी को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पुणे में प्रसिद्ध सार्वजनिक दगडूशेठ हलवाई गणपति पंडाल में जाकर बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया है। अजित पवार ने कहा है कि, गणपति उत्सव महाराष्ट्र की आस्था और परंपरा है। उन्होंने बप्पा से राज्य की सुख-शांति की कामना की है।

Created On :   6 Sept 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story