अपकमिंग फिल्म: ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अजय देवगन ने अनोखे अंदाज में दिखाई पूरी स्टारकास्ट की झलक

- ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
- अजय ने अनोखे अंदाज में दिखाई स्टारकास्ट की झलक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन और अरशद वारसी की अपकमिंग मल्टी स्टारर फिल्म ‘धमाल 4 इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। सभी धमाल फ्रेंचाइजी की इस चौथी किस्त का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। साथ ही फिल्म की कास्ट से भी पर्दा हटा दिया है। ‘धमाल 4’ में रवि किशन भी नजर आएंगे। वो फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। उनका भी लुक सामने आया है। उनके पोस्टर पर लिखा है, ‘शूटिंग के आखिरी दिन दिल चुराने के लिए, खजाना नहीं, वांटेड।’ उनके अलावा, संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि आनंद भी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
फर्स्ट लुक रिवील
अजय देवगन ने आज अपने इंस्टाग्राम पर ‘धमाल 4’ की कास्ट और रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी है। इसके लिए उन्होंने फिल्म के कलाकारों के पोस्टर बड़े ही खास अंदाज में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। सभी स्टार कास्ट पोस्टर एक न्यूज पेपर पर सामने आए हैं। जिसका टाइटल है ‘धमाल टाइम्स’। इसके बाद ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी लगी है। इसमें फिल्म के सभी अलग-अलग पोस्टर आते हैं और साथ ही उनके किरदार के बारे में भी एक-एक लाइन लिखी हुई है।
ईद पर मचेगा ‘धमाल’
इसके साथ ही ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। अजय ने कैप्शन में लिखा है, ‘आज की ताजा खबर, गैंग द्वारा आपके लिए लाया गया, जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग। धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में आएगी।’
Created On :   6 Sept 2025 3:15 PM IST