MD Drugs in Chemicals Factory: तेलंगाना की रसायन फैक्ट्री से पकड़ी गई 12,000 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हैं तार

- एमडी ड्रग्स को बनाया जा रहा था चोरी छिपे
- बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी
- अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़ा हो सकता है मामला
डिजिटल डेस्क, भायंदर। मीरा-भायंदर, वसई - विरार पुलिस आयुक्तालय की अपराध अन्वेषण शाखा- 4 की टीम ने तेलंगाना के चेरापल्ली इंडस्ट्रियल एस्टेट की एक पंजीकृत रसायन कंपनी में छापा मारकर करीब 12000 करोड़ कीमत का तैयार और कच्चा एमडी ड्रग्स बरामद किया है। मामले में कंपनी के मालिक श्रीनिवास विजय वालेटी और केमिकल विशेषज्ञ तानाजी पंढरीनाथ पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने बताया कि रगूलर रसायन निर्माण के अलावा कंपनी में एमडी ड्रग्स भी चोरी छिपे तैयार की जाती थी। उसकी सप्लाई बड़े पैमाने पर मुंबई एमआर, महाराष्ट्र और आसपास के राज्य में की जाती थी। उन्होंने अंदेशा जताया कि यहां से ड्रग्स खरीदकर उसकी तस्करी करने में विदेशी तस्कर बड़ी संख्या में शामिल थे, जिससे इसका तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़ा हो सकता है। एक विदेशी महिला पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है।
पुलिस आयुक्त कौशिक ने कहा कि करीब एक महीने पहले 8 अगस्त को अपराध अन्वेषण शाखा की टीम ने काशीमीरा बस स्टॉप के पास से 23 वर्षीय फातिमा मुराद शेख उर्फ मोल्ला मल्ला को 105 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि वह बांग्लादेशी है।उसकी निशानदेही पर और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास 178 ग्राम एमडी ड्रग्स और 23.97 लाख की नकदी बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी महिला फातिमा ने एमडी ड्रग्स की खरीदी तेलंगाना से करने की कबूली दी। उसके बाद शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख की टीम ने रसायन कंपनी पर छापा मारा। मौके से 5.790 किलो तैयार एमडी ड्रग्स तथा उसके निर्माण के लिए लगने वाला केमिकल 35,900 लीटर तथा 950 किलो पाउडर आदि कच्चा माल जब्त किया गया। इसकी कीमत 12,000 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस आयुक्त कौशिक ने कहा कि ड्रग्स बनाने और उसकी सप्लाई के गोरखधंधे में तस्कर कई स्तर पर काम कर रहे थे। एक स्तर की कड़ी, दूसरे कड़ी को नहीं जानती थी। ऐसे में सबसे पहले पकड़ी गई आरोपी फातिमा से लेकर रसायन कंपनी तक पहुंचने में कई कड़ियों को जोड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब तक इस गिरोह से जुड़े 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आयुक्त ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ एक महीने से कार्रवाई अभियान जारी है। इससे पहले अलग अलग कार्रवाई में 61 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई थी।
Created On :   6 Sept 2025 8:52 PM IST