GST In India: जीएसटी की तैयारी अभी से नहीं बल्कि बहुत पहले ही शुरू हो गई थी, निर्मला सीतारमण ने खुद किया पीएम मोदी से चर्चा का खुलासा

जीएसटी की तैयारी अभी से नहीं बल्कि बहुत पहले ही शुरू हो गई थी, निर्मला सीतारमण ने खुद किया पीएम मोदी से चर्चा का खुलासा
  • जीएसटी में कई अहम सुधार हुए
  • चार स्लैब की जगह दो स्लैब हुए
  • 400 वस्तुओं पर टैक्स हुआ कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने त्योहार शुरू होने से पहले ही देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने करीब 400 वस्तुओं पर जीएसटी कम कर दिया है। जीएसटी में ये सुधार एक बार में नहीं हुआ है, बल्कि इसके पहले काफी समय का मंथन हुआ है। जीएसटी में सुधार की प्रक्रिया दिसंबर 2024 में ही शुरू हो गई थी। पीएम मोदी ने खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर बात की थी और जीएसटी को व्यवसायों के लिए सुविधाजनक बनाने और रेटों को कम करने की बात कही थी। इसके बाद जीएसटी पर काम तेजी से शुरू हो गया था। इन सबके बारे में निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बात करते हुए बताया है।

निर्मला सीतारमण का क्या था कहना?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि, जीएसटी में व्यापक सुधारों का काम बहुत ही पहले ही शुरू हो गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि, राजस्थान के जैसलमेर में हुई पिछली जीएसटी परिषद बैठक से पहले पीएम मोदी ने मुझे फोन करके कहा था कि एक बार आप जीएसटी देख लो, व्यवसायों के लिए सुविधाजनक बना दो और दरों को लेकर इतनी भ्रमित स्थिति क्यों पैदा हो गई है? मुझे लगता है कि नौ महीने पहले हुई जैसलमेर बैठक से पहले की बात है ये।

जीएसटी पर काफी समय से हो रही थी चर्चा

सीतारमण ने ये भी बताया है कि, दूसरा, मंत्री समूह भी डेढ़ साल से काम कर रहा था और मैं उनमें से हर एक शख्स की सराहना करती हूं कि उन्होंने रिपोर्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत की है। साथ ही उनके सुझाव भी सामेन आए, लेकिन पीएम मोदी की बात सुनने के बाद मैंने तुरंत ये फैसला ले लिया था कि अब समय आ गया है कि हम जीएसटी के सभी पहलुओं की अच्छे से समीक्षा करें। साथ ही उसको हर एक तरह से व्यवसाय के लिए सुविधाजनक बनाएं।

भ्रम पैदा हो रहा था- सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने बताया कि, हमने सभी पहलुओं की अच्छे से समीक्षा की और वस्तुओं के वर्गीकरण को देखा जिससे काफी ज्यादा भ्रम पैदा हो रहा था। फिर स्वाभाविक तौर पर गौर किया गया और 1 फरवरी 2025 से लेकर 15 मई तक हमने इस पर गहन अध्ययन किया।

पीएम मोदी से हुई मुलाकात

निर्मला सीतारमण ने बताया कि, इन सबके बीच में मैं पीएम मोदी से भी मिली थी। उन्हें जानकारी दी थी और बताया था कि, हम कदम उठाने के बहुत ही करीब हैं। ये एक प्रस्ताव का रूप ले सकता है और उनसे मैंने समय देने की अपील की। उन्होंने इस पर कहा कि, आप देख लीजिए कि कैसे आप जीएसटी को परिषद में पेश कर सकती हैं।

Created On :   7 Sept 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story