Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की SIT रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ इन धाराओं में किया केस दर्ज

- पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में 790 पन्नों की बनाई चार्जशीट
- हत्या के आरोप में आठ लोगों के किए नाम शामिल
- राजा की हत्या के लिए सोनम और उसके बॉयफ्रेंड ने रची साजिश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले मृतक राजा रघुवंशी का मामला सुर्खियों में बना हुआ था। इस हत्याकांड के रहस्य का मेघालय पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस केस में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम समेत आठ के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट बनाई है। पुलिस की मानी जाए तो यह कोई सामान्य हत्या नहीं है। इसके पहले आरोपियों ने साजिश रचि थी, जिसमें प्रेम-प्रसंग, धोखा और लालच को शामिल गया गया था।
इस हत्या को लेकर SP ने दी ये जानकारी
पूर्वी खासी हिल्स जिले के SP विवके सिएम ने जानकारी देते हुए कहा कि सोहरा उप-मंडल की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इस चार्जशीट पुलिस अधिकारियों ने ठोस सबूत और अन्य दस्तावेज शामिल किए गए हैं। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मई 2024 में हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए और इसके बाद वह सोहरा पहुंचे थे। इसके बाद 26 मई को राजा और सोनम अचानक गायब हो गए थे।
इसके बाद सोहरा पुलिस, एसओटी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ट्रैकिंग ग्रुप ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू की। कई दिनों की तलाशी के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का मृत शरीर वेई सावडोंग जलप्रपात के समीप उम्बलई के अरलियांग रियात कुनोन्ग्रिम क्षेत्र की गहरी खाई में मिला था। इसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।
SIT जांच में हुआ ये खुलासा
एसआईटी की पड़ताल में मौत के राज चौंकाने वाले सामने आए थे। जांच में बताया गया है कि सोनम राज कुशवाह से प्रेम करती थी। दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने तीन भाड़े के हत्यारों को शामिल किया गया और मनीमून का बहाना बनाकर इस हत्या की अंजाम दिया गया। चार्जशीट के मुताबिक, हत्या के समय सोनम वहां पर मौजूद थी और आकाश सिंह राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने बेरहमी से राजा को मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले में पुलिस ने सोनम और राज कुशवाह की मुख्य भूमिका बताई हैं। चांज के सिर्फ एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने सोनम समेत पांच आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) हत्या, 238 (ए) साक्ष्य मिटाना और 61 (2) लगाई गई हैं।
Created On :   6 Sept 2025 11:46 PM IST