IND-PAK तनाव: पाकिस्तान के कायराना हमलों को नाकाम करने के बाद भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई, महाराष्ट्र में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार

- पाकिस्तान के हवाई हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने किया विफल
- भारतीय सेना ने शुरु की जवाबी कार्रवाई
- फिरोजपुर रिहायशी इलाके पर गिरा पाकिस्तानी ड्रोन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए हैं। आज रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए।
इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान में कई जगहों पर ड्रोन हमले की खबरें भी सामने आई हैं।
उधर शुक्रवार देर रात प्रधानमंत्री आवास पर चली हाईलेवल मीटिंग समाप्त हो गई है। इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी शामिल हुए। ये बैठक मौजूदा भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
महाराष्ट्र में दो पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के भिवंडी और पुणे में पुलिस ने दो पाकिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया था। पुलिस ने पोस्ट करने पर पुणे की 19 वर्षीय छात्रा और भिवंडी के 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" लिखा था। दोनों पर बीएनएस की देशविरोधी और शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वहीं मामले के सामने आने पर कॉलेज ने छात्रा को तत्काल निष्कासित कर दिया है।
फिरोजपुर रिहायशी इलाके पर गिरा पाकिस्तानी ड्रोन
इस दौरान पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि, "हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं। डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया है।"
Created On :   10 May 2025 1:34 AM IST