Cyclone Montha LIVE Updates: मोन्था तूफान ने तेलंगाना में बरपाया कहर, रेलवे स्टेशन और स्कूल में भरा पानी, आंध्र प्रदेश में हुई 2 की मौत

मोन्था तूफान ने तेलंगाना में बरपाया कहर, रेलवे स्टेशन और स्कूल में भरा पानी, आंध्र प्रदेश में हुई 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान मोन्था देश के तटीय राज्य आंध्र प्रदेश में कहर बरपा रहा है। इसके तट से टकराने के बाद राज्य के कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा प्रभावित महबूबाबाद और खम्मम जिला रहा। तेज बारिश के चलते महबूबाबाद जिले के डोरनकल रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गोलकुंडा एक्सप्रेस और कोणार्क एक्सप्रेस को रोकना पड़ा।

इसके अलावा खम्मम जिले में एक लॉरी पानी के तेज बहाव में आकर बह गई। वहीं, नालगोंडा में एक स्कूल में पानी भर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल में मौजूद बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

ओडिशा के 8 जिलों में भारी बारिश की आशंका

मोन्था तूफान आज (बुधवार) सुबह ओडिशा के गंजम पहुंचा था। यहां तूफान के असर से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। साथ ही करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 6 घंटे तक इस तूफान का असर दिखाई देगा।

मोन्था तूफान के चलते उड़ीसा के 8 जिले गंजम, गजपति, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में भारी बारिश होने और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। राज्य सरकार ने तटीय इलाकों में रहने वाले 11 हजार लोगों को वहां से शिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। 30 हजार लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

आंध्र में दो की मौत

आंध्र प्रदेश में तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोन्था तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं, इस वजह से राज्य में कम नुकसान हुआ है।

Created On :   29 Oct 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story