Cyclone Montha Updates: आंध्र प्रदेश के तट से तूफान मोन्था का टकराना शुरू, 100 किमी की रफ्तार से चल रही हवा, 52 फ्लाइट्स और 120 ट्रेनें कैंसिल

आंध्र प्रदेश के तट से तूफान मोन्था का टकराना शुरू, 100 किमी की रफ्तार से चल रही हवा, 52 फ्लाइट्स और 120 ट्रेनें कैंसिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तूफानी चक्रवाती तूफान के आंध्रप्रदेश के तट से टकराने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। यहां 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है। समुद्री लहरों से किनारे पर बने कई मकान गिर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान के पूरी तरह से टकराने के बाद हवा की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। वहीं, समुद्र में 5 मीटर ऊंचाई तक लहरें उठ सकती हैं।

आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा के तट से तूफान बुधवार की सुबह टकराएगा। इस तूफान के असर से आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के साथ ही केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में अगले 3 दिन तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

कई ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल

मोन्था तूफान का असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा जैसे तटीय राज्यों के कई जिलों में देखा जा रहा है। यहां 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है, जिससे कई जगह पर पेड़ उखड़ गए हैं और कई फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं। इन राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

वहीं, तूफान की वजह से आंध्रप्रदेश में तेज बारिश हो रही है। वहां 43 हजार हेक्टेयर फसलें पानीं में डूब गई हैं। बताया जा रहा है कि तूफान से राज्य के 83 हजार के लगभग किसान प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान धान और कपास की फसलों को हुआ है। कुल फसलों में करीब 80 फीसदी यही प्रभावित हुई हैं।

तूफान के खतरे को देखते हुए साउथ-सेंट्रल रेलवे जोन की 120 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं आंध्र के विशाखापटनम एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा विजयवाड़ा व तमिलनाडु के तिरुपति एयरपोर्ट से 16 व 4 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान को मोन्था नाम थाईलैंड ने दिया है। थाई भाषा में इसका मतलब सुगंधित फूल होता है।

Created On :   28 Oct 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story