मौसम अपडेट: उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ हो सकती है भारी बारिश, पहाड़ी इलाकों पर छाए रहेंगे बादल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में तरह-तरह के रूप नजर आ रहे हैं। कहीं पर तेज हवाएं और बारिश है तो कहीं पर ठंड बढ़ रही है। देश के आधे हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली से लेकर यूपी और एमपी तक ठंड आ गई है। वहीं, मोंथा चक्रवाती तूफान के चलते भी मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला है। इसी बीच दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है और तो और तेज हवाएं और बारिश भी हो सकती है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के मौसम की बात करें तो, यहां के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन दिन खत्म होने तक हवा का असर भी ढल जाएगा।
यह भी पढ़े -बहराइच नाव हादसा रेस्क्यू अभियान में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें, लापता लोगों की तलाश
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। गुरुवार को मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। 30 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
बिहार में सामान्य रह सकता है मौसम
बिहार में मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां पर आज कोई भी बदलाव दर्ज नहीं करने की संभावना है। लेकिन एक दो दिनों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़े -बहराइच नाव हादसा रेस्क्यू अभियान में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें, लापता लोगों की तलाश
पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों के बारे में जानें तो, इन जगहों पर तापमान गिर रहा है। ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही मोंथा चक्रवात के चलते हल्की बारिश भी देखने को मिली है। वहीं, ऊंचे इलाकों पर बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। इसी बीच उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहने वाला है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में बादल मंडरा रहे हैं। लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।
Created On :   30 Oct 2025 11:35 AM IST












