Ghaziabad News: सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली फरजाना के घर हंगामा, प्रदर्शनकारियों ने कर दी पिटाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजियाबाद के तुलसी निकेतन में हिंदू संगठनों का बवाल देखने को मिला। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाली नाबालिग फरजाना के घर जा कर खूब हंगामा किया। इतना ही नहीं बल्कि लड़की के साथ मारपीट करने की भी खबर सामने आई है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मारपीट को अंजाम देने वाली भीड़ पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं, इस मामले पर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि हमने लड़की का दिमाग ठीक कर दिया है।
यह भी पढ़े -कांग्रेस के अभेद किले में एनडीए लगा सकता है सेंध, बिक्रम सीट से पिछली बार के निर्वाचित कांग्रेस विधायक ने थाम लिया था बीजपी का दामन
प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे
यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। कई लोगों का ध्यान इस मामले पर तब गया जब हिंदू संगठनों के सदस्यों ने नाबालिग के घर जोरदार हंगामा किया। भीड़ ने 'जय गोमाता' और 'योगी के सम्मान में दिंदू रक्षा दल मैदान में' जैसे कई नारे लगाए। इस हंगामे के बाद इलाके में थोड़ा तनाव बना हुआ है।
यह भी पढ़े -मुस्लिम बहुल बिस्फी विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी ऐतिहासिक जीत, अबकी बार पक्ष-विपक्ष में कड़ा मुकाबला
'लड़की का दिमाग ठीक कर दिया'
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने लड़की का दिमाग दुरुस्त किया है। उसकी पिटाई की है। जो भी योगी या सनातन का विरोध करेगा, उनके खिलाफ बोलेगा उसका यही हाल किया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
आपको बता दें कि, नाबालिग लड़की की टिप्पणी के बाद थाना टीला मोड़ पुलिस ने फरजाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है।
Created On :   28 Oct 2025 6:27 PM IST













