Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट में हुआ बड़ा हादसा, प्लेन के पास खड़ी एयर इंडिया बस में लगी भयानक आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर खड़ी एयर इंडिया की बस में अचानक से भयानक आग लग गई है। आग इतनी तेज थी कि दूर से ही लपटे उठती नजर आ रही थीं, लेकिन राहत की बात ये है कि उस वक्त बस में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। ये हादसा तब हुआ है जब बस फ्लाइट के पास खड़ी हुई थी। बस का संचालन एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया गया था।
यह भी पढ़े -तमिलनाडु भाजपा ने बीबीसी तमिल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लेख के जरिए अशांति फैलाने का आरोप
नहीं हुई जानहानि
घटना के वक्त बस प्लेन के पास ही खड़ी हुई थी और राहत की बात ये है कि किसी को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। जैसे ही आग की लपटें उठी वैसे ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड्स को दे दी गई थी। फायर ब्रिगेड्स ने आकर तुरंत ही आग पर काबू पाया और आग बुझा दी। जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के चलते ही बस में आग लगी थी।
यह भी पढ़े -बिहार परिवार और कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग मापदंड, राजद से निष्कासित किए जाने पर बोलीं रितु जायसवाल
जांच के जारी किए आदेश
हवाई अड्डा प्रधिकरण ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। साथ ही किसी भी संपत्ति को भी नुकसान नहीं हुआ है। एयरपोर्ट संचालन अभी चालू ही है लेकिन खास ख्याल रखा जा रहा है।
Created On :   28 Oct 2025 2:38 PM IST












