प्राकृतिक आपादा: चक्रवाती तूफान मोंथा के खतरे से निपटने के लिए सरकार व बचाव दल अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार मोंथा के मंगलवार सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार है और शाम होते होते यह मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय बंदरगाह क्षेत्र काकीनाडा से टकरा सकता है। तूफान से 110 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से हवाएं चल सकती हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चक्रवात तूफान मोंथा के खतरों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए है। सीएम नायडू और पीएम मोदी से तूफान के गंभीर खतरों से निपटने के लिए हर संभव मदद मुहैया कराने को कहा है। आंध्र प्रदेश सरकार ने चक्रवाती तूफान प्रभावित इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं और एंबुलेंस नेटवर्क को एक्टिव करते हुए तुरंत राहत पहुंचाने के लिए कहा है।
चक्रवाती तूफान मोंथा के खतरे को देखते हुए विशाखापत्तनम से जाने वाली करीब 43 ट्रेनें कैंसिल कर दी है। इंडिगो और एयर इंडिया ने विशाखापत्तनम से गुजरने वाली अपनी फ्लाइट रद्द कर दी हैं। सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की आपदा प्रबंधन टीमों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तटीय इलाकों में तैनात किया गया है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के और गहराने के साथ ही चक्रवात तूफान मोंथा ने आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दे दी। मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को तटों से दूर रहने को कहा गया है। मछुआरों को समुद्र के पास जाने से मना किया गया है। तटवर्ती इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा चुका है। बचाव दल संकट की स्थिति से निपटने के लिए तैनात है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि तूफान से तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज गति की हवाएं चलेंगी।
Created On :   28 Oct 2025 10:37 AM IST












