8th Pay Commission Formation: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा, दी 8वें वेतन आयोग को मंजूरी

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा, दी 8वें वेतन आयोग को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूदी दे दी है। इससे इससे 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग अपनी सिफारिशें 18 महीने में देगा, जिनके 1 जनवरी 2026 में लागू होने की संभावना है।

8वें वेतन आयोग में एक अध्यक्ष, एक अंशकालिक सदस्य और एक सदस्य-सचिव शामिल होंगे। आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजन प्रकाश देसाई करेंगी।

इतनी बढ़ सकती है सैलरी

8वें वेतन आयोग में बैसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी, ये फिटमेंट फैक्टर और डीए मर्जर पर निर्भर करता है। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था जो कि 8वें वेतनमान में 2.46 हो सकता है। बता दें कि फिटमेंट फैक्टर एक मल्टीप्लायर नंबर है, जिसे मौजूदा बेसिक सैलरी से गुणा करके नई बेसिक सैलरी निकाली जाती है। वेतन आयोग इसे महंगाई और लिविंग कॉस्ट को ध्यान में रखकर तय करता है।

ब्रोकरेज फर्म एम्बिट कैपिटल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेतन और पेंशन में 30-34% की वृद्धि कर सकता है, जिससे करीब 1.1 करोड़ लोगों को डायरेक्ट फायदा मिलेगा।

Created On :   28 Oct 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story