Darshan Singh Murder: कनाडा में भारतीय बिजनेसमैन दर्शन सिंह की गोली मारकर की गई हत्या, जानें कौन है इस जुर्म के पीछे?

कनाडा में भारतीय बिजनेसमैन दर्शन सिंह की गोली मारकर की गई हत्या, जानें कौन है इस जुर्म के पीछे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के सरी शहर में पंजाब मूल के एक जाने-माने कारोबारी दर्शन सिंह को गोली मार दी गई है। इस वारदात को उनके घर के बाहर ही अंजाम दिया गया है, जब वे अपने घर से बाहर जा रहे थे। दर्शन सिंह कपड़ा रीसाइक्लिंग के कारोबार से जुड़े थे और उनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम किया करते थे। कनाडा पुलिस इस मामले की तह तक जाने में लगी हुई है। उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और फिरौती का एंगल भी सामने लाने की कोशिश हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दर्शन सिंह को बीते कुछ समय से ही फिरौती की धमिकयां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया।

कहां के रहने वाले थे दर्शन सिंह?

दर्शन सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले के पास ही दोराहा इलाके के रहने वाले थे। इसके बाद वे कई साल पहले कनाडा शिफ्ट हो गए थे। वहां पर उन्होंने अपना बिजनेस जमाया और बड़ा नाम बनाया। भारतीय मूल के समुदाय में वे बहुत ही ज्यादा चर्चित और सम्मानित समाजसेवक थे। वे दान के कामों में काफी एक्टिवली रहा करते थे।

कनाडा पुलिस का क्या है कहना?

कनाडा पुलिस ने हत्या के पीछे किसी भी गैंगस्टर या फिरौती मामले से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, परिवार ने भी इस दिशा में कोई भी बात नहीं की है। जांच एजेंसी का भी मानना है कि, हत्या के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी या साजिश हो सकती है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दर्शन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि, उन्होंने दर्शन सिंह से उनके बड़े कारोबार के बदले में पैसे मांगे थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। जब उन्होंने ढिल्लन का नंबर ब्लॉक कर दिया तो गैंग ने उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े -दिल्ली हाईकोर्ट ने 'द ताज स्टोरी' के खिलाफ जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

Created On :   29 Oct 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story