मौसम अपडेट: उत्तर भारत में ठंड, तो दक्षिण में मोंथा का कहर! जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं पर तेज बारिश का असर नजर आ रहा है तो कहीं पर ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो या तीनों तक कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर भारत के राज्यों में बादल छाए रहने की संभावना है। जिसमें, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं। इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है और ऊपरी जगहों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं, मोंथा चक्रवाती तूफान भी तबाही मचा रहा है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और झारखंड जैसे कई राज्यों में तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत में कैसा है मौसम का हाल?
दक्षिण भारत की बात करें तो, यहां पर तेज हवाएं और भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मोंथा चक्रवात के चलते आने वाले 48 घंटों में दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तबाही देखने को मिल सकती है। जिसमें पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और गुजरात के कई इलाके शामिल हैं। इस तूफान की वजह से रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर हल्की धुंध रहने वाली है। साथ ही दिन में बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, प्रदूषण का भी खतरा बढ़ा हुआ है। दिल्ली का एक्यूआई भी 300+ के साथ बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी मामले में सीबीके ने डोडा में आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा
यूपी बिहार में आंधी और बारिश के आसार
यूपी-बिहार के कई हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है लेकिन पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं, बिहार में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो, यहां पर भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी इलाकों पर ठंडक बढ़ रही है।
Created On :   29 Oct 2025 11:16 AM IST













