IND-PAK तनाव: कैसे पाकिस्तान सिविल फ्लाइट्स का कर रहा नापाक इस्तेमाल? जवाबी कार्रवाई करने में हो रही परेशानी, विक्रम मिसरी ने पड़ोसी मुल्क को किया बेनकाब

- पाकिस्तान सिविल फ्लाइट्स का कर रहा नापाक इस्तेमाल
- जवाबी कार्रवाई करने में भारत को हो रही परेशानी
- विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पड़ोसी मुल्क को किया बेनकाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव का माहौल है। दोनों देशों के बीच विवाद इस कदर बढ़ चुका है कि माना जा रहा है किसी भी वक्त जंग की शुरुआत हो सकती है। ऐसी नाजुक स्थिती में भारत काफी हद तक सतर्कता बरत रहा है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है। पाकिस्तान लगातार भारत पर हवाई हमले करते जा रहा है। हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के इन नापाक मंसूबों को नाकाम करता जा रहा है।
शुक्रवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कई नापाक इरादों का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने आज भी अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया। पाकिस्तान के इस हरकत को विदेश सचिव ने 'मानव कवच' का नाम दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान जानबूझकर विमानों को भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। बता दें, पाकिस्तान की ये नापाक हरकत सैन्य नियमों के खिलाफ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय विदेश सचिव ने कहा, "पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारों, ईसाइयों के कॉन्वेंटों और हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाना, उसकी सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाता है। भारत की एकता और सामाजिक समरसता पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा जवाब है। पाकिस्तान बार-बार ऐसे हथकंडे अपनाता रहा है, लेकिन भारत की एकजुटता ही उसका सबसे बड़ा प्रतिरोध है।"
"पाकिस्तान द्वारा बीती रात की गई भड़काऊ और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयां न केवल भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर केंद्रित थीं, बल्कि भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे को भी लक्ष्य बनाया गया। मिसरी ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों का संतुलित, उपयुक्त और जिम्मेदार ढंग से जवाब दिया, जिससे स्थिति को और भड़कने से रोका गया।"
Created On :   10 May 2025 12:51 AM IST