IND-PAK तनाव: पाक का ड्रोन अटैक, भारतीय सेना का करारा जवाब, 23 अप्रैल का बदला 7 मई, पहलगाम हमले से अब तक देश में क्या-क्या हुआ? जानें हर DETAIL
- भारत-पाक के बीच बढ़ी तनातनी
- पहलगाम आतंकी हमले से बदले तक की फुल स्टोरी
- पाक में डर का माहौल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इस वक्त माहौल किसी जंग से कम नहीं लग रहा है। बीती रात (8 मई) पाकिस्तान ने भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, मिसाइल्स और रॉकेट्स दागे। हालांकि भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया। फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत में बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी के साथ उड़ानों और एग्जाम्स पर भी असर देखने को मिल रहा है। जब से तनाव शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक देश में बहुत कुछ घटा है। तो चलिए जानते हैं अब तक का पूरा अपडेट?
22 अप्रैल को आतंकी हमला
तनाव की शुरुआत 22 अप्रैल 2025 को हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने मजहब पूछ के लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद देशभर में गुस्सा देखने को मिला। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
भारत के बड़े फैसले
इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए। इनमें यह बड़े फैसले शामिल हैं-
सिंधु जल संधि सस्पेंड करना
अटारी बॉर्डर सील
पाकिस्तानी नागरिकों का VISA रद्द
इस्लामाबाद उच्चायुक्त में भारतीय सलाहकारों की वापसी
पाकिस्तान का आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट बैन
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल, एक्टर्स और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए गए
शिमला समझौता रद्द
भारत के इन फैसलों से पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शिमला समझौता रद्द कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 जुलाई 1972 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक एग्रीमेंट हुआ था। दरअसल, 1971 में दोनों देशों के बीच भयानक युद्ध हुआ था जिसमें पड़ोसी मुल्क को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बड़ी बात यह है कि पाक के 93,000 जवानों ने इंडियन आर्मी के सामने सरेंडर किया था। इस हार के बाद भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच यह समझौता हुआ।
LoC पर बिना उकसावे के फायरिंग
पाकिस्तान 24 अप्रैल से लगातार जम्मू-कश्मीर में एलओसी पार बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहा है। जिसका करारा जवाब भारतीय सेना ने दिया।
मॉक ड्रिल
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 25 राज्यों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया। मॉक ड्रिल एक तरह की ट्रेनिंग है जो आम तौर पर युद्ध के समय लोगों को दी जाती है। इसमें सायरन बजता है और ब्लैक आउट हो जाता है। युद्ध की घटी में लोगों को किस तरह बचना है, आस-पास के लोगों की मदद कैसे करनी है और कहां चुपना है? इन सब चीजों के बारे में बताया जाता है। जिन जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी उनको संदवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया था। कैटेगरी 1 में ज्यादा संवेदनशील जिले थे और कैटेगरी 3 में कम संवेदनशील जगह थीं। जम्मू-कश्मीर और राजधानी दिल्ली पर खास फोकस किया गया था।
ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 22 अप्रैल का बदला 7 मई को ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इनमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेड मसूद अजर के दर्जनों परिवार वाले भी शामिल हैं।
पुंछ में अंधाधुंन फायरिंग
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बिलकुल बौखला गया। इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना ने सीमा से सटे पुंछ में अंधाधुंन गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में 4 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान ने दागे ड्रोन्स-रॉकेट्स
पाकिस्तान ने नापाक हरकतों का सिलसिला 8 मई को भी जारी रहा। रात को पड़ोसी मुल्क ने भारत की सीमा में ड्रोन्स, मिसाइल्स और रॉकेट्स दागे। हालांकि, चौकन्नी भारतीय सेना ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया।
भारत का मुंह तोड़ जवाब
सेना ने शुक्रवार (9 मई) को पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में नष्ट करने का वीडियो शेयर किया है। सेना ने जानकारी दी कि उन्होंने पड़ोसी मुल्क के 50 ड्रोन्स को तबाह कर दिया।
OPERATION SINDOORPakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/WTdg1ahIZp
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
भारत की जवाबी कार्रवाई
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत ने भी जोरदार पटलवार किया। सेना ने लाहौर और कराची में कई ड्रोन दागे जिससे पड़ोसी मुल्क में अफरा-तफरी मच गई।
भारत में बैठकों का दौर जारी
भारत में शुक्रवार (9 मई) से बैठकों का दौर शुरू हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक की। गृह मंत्री अमित शाह ने DG BSF-DG CISF के साथ मीटिंग की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक हुई जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। नड्डा ने बैठक में देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।
जम्मू-कश्मीर के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के स्कूलों-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 12 मई तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। उसके बाद आगे के हालात देखते हुए निर्देश दिए जाएंगे। राजस्थान के पांच जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में भी सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश आने तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
परीक्षाएं रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे-जैसे तनाव बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इसका असर परीक्षाओं पर भी दिखने लगा है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार (9 मई) को जानकारी दी कि CA फाइनल-इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बढ़ते तनाव का असर सिर्फ एग्जाम्स पर ही नहीं बल्कि स्कूल-कॉलेजों पर भी पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के स्कूल-कॉलेजों और को बंद कर दिया गया है।
उड़ानें प्रभावित
भारत की सरकार ने उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत के 25 से भी अधिक एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि 10 मई तक हवाईअड्डे बंद रहेंगे जिनमें चंडीगढ़, अमृतसर, लेह और जोधपुर जैसे बड़े हवाईअड्डे भी शामिल हैं। अब तक करीब 430 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
Created On :   9 May 2025 7:16 PM IST