ATS Interrogation: यूपी एटीएस की पूछताछ में छांगुर बाबा के कई बड़े खुलासे आए सामने, जानें कैसे खड़ा किया अपना इतना बड़ा साम्राज्य

- छांगुर बाबा और नीतू ने एटीएस की पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
- 8 अलग-अलग बैंकों में खुलवाए खाते
- 100 करोड़ के लेन देन की दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गिरोह के लीडर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के साथ उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की तरफ से कई बड़े खुलासे किए गए हैं। रिमांड के पहले दिनछांगुर और नीतू ने एटीएस के सामने कबूला है कि वो अवैध धर्मांतरण करवा रहा है। छांगुर बाबा बीते 15 से भी ज्यादा सालों से अवैध धर्मांतरण करवा रहा है। छांगुर बाबा ने कई देशों के साथ संबंध होने की बात भी मानी है। एटीएस की पूछताछ में ऐसा पता चला है कि छांगुर बाबा हिंदू आबादी को कम करके देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहता था।
नीतू और छांगुर बाबा ने क्या कहा?
छांगुर बाबा और नीतू ने एटीएस की पूछताछ में बताया है कि, वो आठ अलग-अलग बैंकों में खाते खोले हुए हैं और छांगर बाबा का बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई अन्य बैंकों में खाता खुला हुआ था। साथ ही उन खातों की जांच में पता चला कि, सौ करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति का लेना देना हुआ है और इससे जुड़ी बहुत सी जानकारी मिल सकती हैं। छांगुर बाबा ने कई देशों के साथ भी अपने संबंध खास कर रखने वाली बात को भी कबूल किया है।
छांगुर बाबा के कितने बैंकों में खुले हैं खाते?
मिली जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा ने नेपाल सीमा से लगे हुए महाराष्ट्र ौर ुतत्र प्रदेश में कई जगहों पर करोड़ों रुपए से भी ज्यादा की जमीनें खरीदी हैं। साथ ही बहुत सी विवादित जमीनें भी फर्जी दस्तावेजों से अपने नाम करवा ली थी। छांगुर लव जिहाद में भी शामिल युवकों को बड़ा इनाम देता था। आलीशान कोठी के अंदर छांगुर बाबा उन युवकों को लव जिहाद का प्रशिक्षण देता था। वो हिंदू आबादी को कम करके मुसलमानों की संख्या बढ़ाना चाहता था। उसका सपना ही भारत को मुसलमान राष्ट्र बनाने का था।
Created On :   11 July 2025 12:44 PM IST