PSL 2025: बढ़ते तनाव के बीच शिफ्ट हुआ PSL, लेकिन इसके बावजूद नहीं खेलना चाहते विदेशी खिलाड़ी, वतन लौटने की जताई इच्छा

बढ़ते तनाव के बीच शिफ्ट हुआ PSL, लेकिन इसके बावजूद नहीं खेलना चाहते विदेशी खिलाड़ी, वतन लौटने की जताई इच्छा
  • भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच यूएई शिफ्ट हुआ PSL
  • शिफ्ट होने के बावजूद नहीं खेलना चाहते विदेशी खिलाड़ी
  • वतन लौटने की जताई इच्छा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, गुरुवार रात दोनों देशों के बीच हुए हवाईहमलों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के वेन्यू को बदलने का फैसला किया है। बता दें, पहले ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जा रहे थे। लेकिन मौजूदा स्थिती को देखते हुए शुक्रवार को टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, इसके बावजूद टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों के मन में डर का माहौल है और वह टूर्नामेंट छोड़कर अपने वतन लौटना चाहते हैं।

बता दें, अपने आखिरी दौर में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग पर भारत-पाक तनाव के चलते संकट के बादल छाने लग गए हैं। हालांकि, खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने वतन वापस लौटने की इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिश तेज गेंदबजा क्रिस जॉर्डन और डेविड विली जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी फ्रैंचाइजी को भी साझा कर दी है।

बताते चलें, भारत और पाकिस्तान के बीच इस तनाव की शुरुआत बीते 22 अप्रैल को हुई थी जब आतंकवादियों ने जम्मू के पर्यटक स्थल पहलगाम में लोगों पर हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में लगभग 26 लोगों की जान चली गई थी। इस आतंकी हमले के तकरीबन 15 दिनों बाद भारत ने बीते मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई हमले कर 9 आतंकि ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों पर अचानक हवाई हमले कर डाले। हालांकि, भारतीय सेना ने अपने एडवांस डिफेंस सिस्टम के जरिए इन पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया था। वहीं, इसके जवाब में इंडियन एयरफोर्स और नेवी ने पाकिस्तान के कई हिस्सों में भारी तबाई मचाई।

Created On :   9 May 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story