ICC ODI Batsmen Ranking: रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचे 'रन मशीन' कोहली, रांची वनडे में खेली शतकीय पारी, रोहित टॉप पर बरकरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले से लेकर साउथ अफ्रीका खिलाफ रांची और रायपुर में खेले गए वनडे मुकाबलों तक विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की। यही वजह है कि आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पांचवे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि रैंकिंग उनकी रायपुर में खेली गई पारी के पहले जारी हुई, इस वजह से इसके पॉइंट्स नहीं जुड़े हैं।
रांची में खेली गई विराट की 135 रन की पारी की बदौलत वह पांचवे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। रोहित के 783 रेटिंग पॉइंट्स हैं, वहीं विराट कोहली के 751 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
यह भी पढ़े -भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को दिया अपने पहले वनडे शतक का श्रेय
शुममन गिल को एक स्थान का नुकसान
वहीं चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने का टीम के रेगुलर कप्तान शुभमन गिल को नुकसान उठाना पड़ा। वह 751 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे से पांचवे स्थान पर खिसक गए हैं। रैंकिंग में 766 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल दूसरे और 764 पॉइंट्स के साथ अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 722 पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। टॉप-10 में भारत के कुल चार बल्लेबाज हैं, चौथे श्रेयस अय्यर हैं जो कि 693 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़े -विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा दूसरा शतक, अनुष्का शर्मा ने दिया रोमांटिक रिएक्शन
कुलदीप ने लगाई छलांग
उधर, रांची वनडे में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को बॉलर्स रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है। वह 641 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर कॉबिज हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अक्षर पटेल इकलौते भारतीय प्लेयर हैं। वह 225 रेटिंग पॉइंट्स के रैंकिंग में दसवें नंबर पर हैं। नंबर एक पर अफगानिस्तान के ओमरजई हैं जिनके 332 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
Created On :   3 Dec 2025 7:36 PM IST













