IND-PAK तनाव: भारत-पाकिस्तान तनाव से एग्जाम्स पर असर, CA फाइनल-इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा स्थगित

भारत-पाकिस्तान तनाव से एग्जाम्स पर असर, CA फाइनल-इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा स्थगित
  • सीए फाइनल एग्जाम स्थगित
  • 14 मई तक नहीं होंगे एग्जाम
  • ICAI ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे-जैसे तनाव बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इसका असर परीक्षाओं पर भी दिखने लगा है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार (9 मई) को जानकारी दी कि CA फाइनल-इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बढ़ते तनाव का असर सिर्फ एग्जाम्स पर ही नहीं बल्कि स्कूल-कॉलेजों पर भी पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के स्कूल-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े -'सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कीजिए...', पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

ICAI ने दी अहम जानकारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जानकारी दी कि देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा (अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (INTT AT)] मई ​​2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी सांसद शंकर प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं'

जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद

8 और 9 मई की रात पश्चिमी सीमा पर रॉकेट, ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया। भारत ने भी पड़ोसी मुल्क के हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया। सीमा पर भीषण तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय को 9 मई और 10 मई के लिए बंद कर दिया गया है।

राजस्थान के स्कूल में छुट्टियों का एलान

पाकिस्तान से हो रहे हवाई हमले को देखते हुए राजस्थान के पांच जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश आने तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Created On :   9 May 2025 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story