Radhika Yadav Inside Story: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को मारने की बताई आरोपी पिता ने वजह, खून से सनी पड़ी किचन में मृतका, जानिए इनसाइड स्टोरी

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को मारने की बताई आरोपी पिता ने वजह, खून से सनी पड़ी किचन में मृतका, जानिए इनसाइड स्टोरी
  • हत्यारे पिता ने बताई बेटी को मारने की वजह
  • मां कमरे में कर रही थी आराम
  • भाई ने किचन में खून से सनी राधिका को देखा

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के गुरूग्राम के सेक्टर-57 में नेशनस टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के मर्डर ने इलाके में सनसनी मचा दी है। इस घटना को किसी दूसरा ने नहीं बल्कि उसके पिता दीपक यादव ने अंजाम दिया है। इसके पहले पिता और बेटी में खूब झगड़ा हुआ, उसके बाद आवेश में आकर पिता ने बेटी पर पांच गोलियां लगातार चलाई, जिसमें से तीन राधिका को लगी और मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल गुरूग्राम पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

पिता ने हत्या की बताई वजह

पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव ने गुनाह कबूल कर लिया है और हत्या की वजह बताते हुए कहा कि बेटी के टेनिस एकेडमी खोलने से नाराज था। इसके लिए दीपक ने बेटी को कई बार समझाया भी था कि वो अपनी एकेडमी को बंद कर दे, लेकिन बेटी नहीं मानी।

पिता सहन नहीं कर पाया ताना

आरोपी दीपक के मुताबिक, आस पड़ोस के लोग उसे बेटी की कमाई खाने वाला जैसे ताने मारते थे। एक टेनिस मैच खेलने के दौरान राधिका के कंधे पर चोट लग गई थी। अब राधिका को लगा की वह जल्द फील्ड पर नहीं जा पाएगी और ऐसे में उसको अपना घर खर्च भी चलाना है, जिसके लिए राधिका ने अपना टेनिस एकेडमी खोल लिया, ताकि बच्चों को सिखाकर वह अपना घर चला सकें। इस बीच आरोपी ने बेटी को कई बार समझाने की कोशिश कि वह अपने एकेडमी को बंद कर दें, लेकिन राधिका नही मानी।

किचन में खून से सनी पड़ी राधिका

गुरूवार की भी सुबह करीब 10.30 बजे दोनों के बीच में झगड़ा हुआ, तब राधिका किचन में काम कर रही थी। इस दौरान आरोपी दीपक अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर लाया और एक के बाद एक गोलियां राधिका पर चलाना शुरू किया। कुल पांच राऊड फायरिंग में तीन राधिका को लगी और मौत हो गई। घटना के समय तीन लोग घर में मौजूद थे, मृतका की मां मंजू यादव, उसका आरोपी पिता और वह खुद, जबकि आरोपी का भाई प्रॉपर्टी डीलर पर काम करने के लिए गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी का भाई तुरंत मौके पर पहुंचा, जैसे ही किचन में घुसा खून से सनी राधिका दिखी। आरोपी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज किया। राधिका की मां ने बताया कि घटना के समय वह कमरे में ही थी, तभी उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मंजू की तबियात खराब होने के कारण वह कमरे में आराम कर रही थी। मौका देखकर दीपक ने घटना को अंजाम दे दिया।

Created On :   11 July 2025 1:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story