Satna News: 20 महीने बाद ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने ही पति को उतारा था मौत के घाट

20 महीने बाद ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने ही पति को उतारा था मौत के घाट
  • दूसरी बार पूछताछ की गई तो फूला बाई ने पति की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया।
  • महिला के स्वीकारनामे पर उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया
  • जिस रात घटना हुई उस समय महिला ने घर में बच्चों के साथ सो जाने का बयान दिया था।

Satna News: अमदरा थाना क्षेत्र में लगभग 20 महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। टीआई रेनू मिश्रा ने बताया कि नयागांव-सोहौला निवासी राममिलन चौधरी 40 वर्ष, की लाश 4 अक्टूबर 2023 की सुबह घर के सामने खड़े ऑटो के पास खून से लथपथ हालत में मिली थी, जिस पर पहले मर्ग और फिर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की गई।

प्राथमिक तौर पर एक रात पहले युवक के साथ उसके ही घर में शराब पार्टी करने वाले 3 दोस्तों को संदेही मानते हुए हिरासत में लेकर कई बार पूछताछ की गई, तो वहीं तकनीकी साक्ष्यों का भी परीक्षण किया गया, मगर कोई नतीजा नहीं निकला। वक्त बीतने के साथ मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से मिली खुलासे की राह

अंतत: 20 महीने के बाद लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे एसपी सुधीर अग्रवाल ने अमदरा टीआई को नए सिरे से पड़ताल करने के निर्देश दिए, जिस पर उन्होंने एक बार फिर घटनाक्रम की कडिय़ों को जोड़ते हुए मृतक के परिजनों, ग्रामीणों और तब के संदेहियों से सवाल-जवाब किए, तो फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का भी मुआयना किया, जिसमें खून के छीटे घर के अंदर भी मिलने की बात लिखी गई। इसी सुराग पर मृतक की पत्नी फूला बाई चौधरी 40 वर्ष, पर शक की सुई घूम गई, क्योंकि जिस रात घटना हुई उस समय महिला ने घर में बच्चों के साथ सो जाने का बयान दिया था।

प्रताडऩा से छुटकारा पाने किया था कत्ल

मगर जब दूसरी बार पूछताछ की गई तो फूला बाई ने पति की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद राममिलन बुरी तरह पिटाई किया करता था। घटना वाली रात भी उसने शरीर पर सूखी मिर्च रगडक़र डंडे से पिटाई करने की धमकी दी थी। ऐसे में आए दिन की प्रताडऩा से छुटकारा पाने के लिए पति के सो जाने पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और लाश को घसीटकर सडक़ पर ऑटो के पास छोड़ आई।

महिला के स्वीकारनामे पर उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई सुशील अहिरवार, शिवनंदन साकेत, रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, अनिल सिंह, राघवेंद्र सिंह, आरक्षक सचिन बागरी, सुखीलाल अहिरवार, इंदू सिंह और साधना सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   3 July 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story