- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 28 हजार की अवैध शराब के साथ बाइक...
Satna News: 28 हजार की अवैध शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

Satna News: ताला पुलिस ने 28 हजार की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर तमरा मोड़ के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई। इसी बीच बाइक क्रमांक एमपी 19 एमक्यू 0323 पर आरोपी विपुल पुत्र शिव प्रसाद चौरसिया 37 वर्ष, निवासी झिन्ना, तेजी से आया और चेक पोस्ट से आगे बढ़ने लगा, उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने रोक लिया और बाइक में पीछे बंधे थैले को खोलकर देखा तो 28 हजार 420 रुपए की 61 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हो गई। तब आरोपी को हिरासत में लेते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा समेत प्रधान आरक्षक इच्छालाल तिवारी, आरक्षक आशीष मिश्रा, सैनिक नारेन्द्र तिवारी और कमलेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   9 Oct 2025 2:44 PM IST