Satna News: मामूली विवाद में युवक ने पत्नी समेत 1 साल की बेटी पर प्राणघातक हमला

मामूली विवाद में युवक ने पत्नी समेत 1 साल की बेटी पर प्राणघातक हमला
हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Satna News: मामूली विवाद पर एक युवक ने पत्नी समेत एक साल की बच्ची पर हसिया से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। जख्मी मां-बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ मझगवां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि रामवती वर्मा 30 वर्ष की ससुराल पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम लोहरिहाई में है, जहां वह अपने पति राकेश पुत्र गणेश अहिरवार 32 वर्ष और 4 बेटियों के साथ रहती थी, मगर 7 माह पूर्व परिवार के साथ मायके मझगवां आकर नईबस्ती में किराए पर कमरा लेकर निवास करने लगी। आए दिन छोटी-छोटी बातों पर पति राकेश वाद-विवाद करने लगता था।

धारदार हसिया से किए वार

इसी बीच 10 अक्टूबर की सुबह तकरीबन 8 बजे आरोपी ने किसी बात पर गाली-गलौज करते हुए हसिया से पत्नी रामवती और एक साल की बेटी नीलम पर हमला कर दिया, जिससे महिला के दाहिने हाथ, उंगली, बाएं हाथ की कलाई, सिर, पीठ और बाएं गाल पर गहरे जख्म हो गए तो वहीं मासूम बालिका के सिर पर चोट आ गई। हल्ला-गोहार होने पर पहुंची मां इंद्रवती वर्मा ने किसी तरह बीच-बचाव किया और बेटी व नातिन को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

6 घंटे बाद पकड़ में आया आरोपी

सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन वह तब तक फरार हो चुका था। ऐसे में अलग-अलग टीमों को संभावित स्थानों पर दबिश के लिए रवाना किया गया और 6 घंटे की जद्दोजहद के बाद आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ में जुर्म कबूल कर हसिया बरामद करा दिया। तब उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Created On :   11 Oct 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story