Satna News: जेल भेजे गए डिलौरा गोली कांड के 4 आरोपी

जेल भेजे गए डिलौरा गोली कांड के 4 आरोपी
दोनों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के डिलौरा में परिचित युवक पर फायरिंग कर विरोधियों को फंसाने की कोशिश पर गिरफ्तार किए गए आरोपी विपुल उर्फ तुषार पुत्र रामलाल द्विवेदी 22 वर्ष, निवासी पडऱी-रीवा, हाल टिकुरिया टोला, अंश पुत्र सूरज कुशवाहा 19 वर्ष, निवासी भुंजवा मोहल्ला, रवि उर्फ बड्डा द्विवेदी पुत्र राधाचरण द्विवेदी 18 वर्ष और आर्यन उर्फ कान्हा पुत्र बादल कुशवाहा 22 वर्ष, निवासी कंधी गली टिकुरिया टोला, को पुलिस ने बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता देव पटारिया और फायरिंग में शामिल आरोपी भइया खान अब तक हाथ नहीं लगे हैं। दोनों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Created On :   9 Oct 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story