Satna News: नवविवाहिता की खुदकुशी पर पति गिरफ्तार

नवविवाहिता की खुदकुशी पर पति गिरफ्तार
आवश्यक कार्रवाई के पश्चात आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Satna News: बदेरा पुलिस ने नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि बीते 14 सितंबर को सीता कोल निवासी झंडहा टोला-जोबा, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर मर्ग कायम कर नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा जांच प्रारंभ की गई। मृतिका के पति समेत मायके और ससुराल वालों के बयान दर्ज किए गए, तो अन्य संबंधितों से भी पूछताछ की गई, जिसमें सामने आए तथ्यों के आधार पर बीएनएस की धारा 85, 80(2) एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 का अपराध दर्ज कर आरोपी पति मंटू कोल पुत्र भूरा कोल 30 वर्ष, निवासी जोबा, को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कार्रवाई के पश्चात आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   9 Oct 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story