- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 7 वर्ष से लापता युवती की घर वापसी,...
Satna News: 7 वर्ष से लापता युवती की घर वापसी, एसपी ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम

Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र से 7 वर्ष पूर्व लापता हुई युवती को पुलिस ने अंतत: खोज निकाला है। टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि मई 2018 में एक नाबालिग लडक़ी रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई, मगर तमाम कोशिशों के बाद भी लडक़ी नहीं मिली। ऐसे में पुलिस अधीक्षक की तरफ से खोजबीन में मदद अथवा किसी प्रकार की सूचना देने पर 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी।
मैहर स्टेशन में मिली
आखिरकार 7 साल बाद अक्टूबर 2025 में मुखबिर से खबर मिली कि उक्त लडक़ी मैहर में है, लिहाजा टीम भेजकर रेलवे स्टेशन से उसे दस्तयाब किया गया और कोर्ट में पेश कर बयान कराए गए, जहां अब बालिग हो चुकी युवती ने माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर राजस्थान के कोटा चले जाने और मजदूरी करने का खुलासा किया। लंबे समय बाद घर की याद आने पर उसने माता-पिता के पास लौटने की बात कही। इस कार्रवाई एसआई प्रीतम सिंह, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक वीरबहादुर सिंह और शिवानी मेहरा ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   9 Oct 2025 2:16 PM IST