कार्टून पोस्ट विवाद: कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा टॉप कोर्ट

कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा टॉप कोर्ट
  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को हेमंत की याचिका खारिज कर दी थी।
  • कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने आरएसएस और पीएम मोदी पर बनाया विवादित कार्टून
  • कार्टूनिस्ट की याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। टॉप कोर्ट आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित कार्टून साझा करने वाले कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। कार्टूनिस्ट की याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई होगी। मंगलवार को जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की सिंगल बेंच ने मालवीय की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। पीठ ने माना कि यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाएं लांघता है और आरोपी की पुलिस कस्टडी में पूछताछ जरूरी है।

आपको बता दें मध्यप्रदेश में इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय आरएसएस और पीएम मोदी पर बनाए गए विवादित कार्टून से अचानक चर्चा में आ गए। वकील और आरएसएस के स्वयंसेवक विनय जोशी ने हेमंत मालवीय के खिलाफ शिकायत की थी। अपनी शिकायत में जोशी ने कहा है कि उन्होंने फेसबुक पर हेमंत मालवीय की प्रोफाइल देखी, जहां यह कार्टून पोस्ट किया गया था।

विवादित कार्टून में आरएसएस को खाकी हाफ पैंट और सफेद शर्ट में मानव रूप में दर्शाया गया था, जो झुककर पीएम मोदी के सामने खड़ा है। पीएम मोदी को स्टेथोस्कोप और इंजेक्शन के साथ दिखाया गया, जो वह आरएसएस के पीछे लगा रहे हैं। इसके साथ ही भगवान शिव पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी जोड़कर पोस्ट को अधिक अपमानजनक बनाया गया।

जोशी ने याचिका में आरोप लगाया कि यह सामग्री जानबूझकर भावनाओं को आहत करने के मकसद से बनाई गई है और शेयर भी की गई है। साथ ही पीएम और भगवान शिव पर की गई टिप्पणियों को सामाजिक तनाव वाली पोस्ट बताया है। हेमंत मालवीय ने शिकायत के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अग्रिम याचिका दायर की थी। मालवीय की ओर से हाईकोर्ट में तर्क दिया गया कि उन्होंने यह कार्टून महज हास्य-व्यंग्य के मकसद से अपने फेसबुक पेज पर साझा किया था।

Created On :   11 July 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story