Kerala University Protest: पानी की बौछारें, बैरिकेडिंग और कार्यकर्ताओं की हिरासत, आखिर क्यों नहीं थम रहा केरल में प्रदर्शन? राज्यपाल के खिलाफ क्यों उठने लगी आवाज?

पानी की बौछारें, बैरिकेडिंग और कार्यकर्ताओं की हिरासत, आखिर क्यों नहीं थम रहा केरल में प्रदर्शन? राज्यपाल के खिलाफ क्यों उठने लगी आवाज?
  • केरल यूनिवर्सिटी के बाहर जोरदार प्रदर्शन
  • राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर पर गंभीर आरोप
  • यूनिवर्सिटी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के कन्नूर में भारी प्रोटेस्ट जारी है। यहां छात्र और युवा संगठन डीवाईएफआई (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) और एआईएसएफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन) के कार्यकर्ता केरल यूनिवर्सिटी के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ता इतने गुस्से में हैं कि वह यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर चढ़े और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के खिलाफ खूब नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है जो लगातार लोगों को रोकने की कोशिश में हैं। कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की जा रही हैं लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।

यूनिवर्सिटी के बाहर जोरदार नारेबाजी

प्रदर्शनकारी लगातार राज्यपाल के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। नारे जैसे- 'राज्यपाल वापस जाओ', 'शिक्षा को भगवाकरण से बचाओ'। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह विरोध प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। गुस्साई भीड़ पर वॉटर केनन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

क्यों हो रहा है प्रदर्शन?

एआईएसएफ और डीवाईएफआई के कार्यकर्ता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि राज्यपाल, राज्य के फंड से संचालित यूनिवर्सिटी का भगवाकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सोच से प्रभावित है और उनके विचारों को हवा दे रही है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्रदर्शनकारियों ने नए कुलपति के अपॉइंटमेंट के दौरान पारदर्शिता की कमी रहती है। साथ ही, उन चेहरों को नियुक्त किया जाता है जो संघ से जुड़े होते हैं।

आपको बता दें कि, इस मामले में अब तक राज्यपाल का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Created On :   10 July 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story