IND-PAK तनाव: ऑपरेशन सिंदूर पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'ये जरूरी था'

ऑपरेशन सिंदूर पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- ये जरूरी था
  • भारत और पाकिस्तान में तनातनी जारी
  • पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक हो रहे ड्रोन हमले
  • भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम रक्षा कवच का कर रहे हैं काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से बयान जारी किया गया है कि इन हालातों में सरकार और सैन्य बल के साथ खड़े रहना है।

मोहन भागवत ने क्या कहा?

मोहन भागवत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, 'ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार का नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन है। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों के साथ पूरे देश को न्याय दिलाने के लिए हो रहा है। इस कार्रवाई में स्वाभिमान और हिम्मत को बढ़ाया है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्ती क्षेत्रों पर किए जा रहे हैं हम उनकी संपूर्ण रूप से निंदा करते हैं। साथ ही जो इन हमलों का शिकार हुए हैं उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।'

आरएसएस प्रमुख ने लोगों से क्या की अपील?

आरएसएस प्रमुख की तरफ से अपील की गई है कि, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर सभी देशवासियों से ये कहना चाहता हूं कि शासन और प्रशासन की तरफ से दी जा रही सभी सूचनाओं का पालन करें। इसके साथ ही इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।'

मोहन भागवत ने सभी से किया अनुरोध

मोहन भागवत ने कहा है कि, सभी देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना और नगर प्रशासन के लिए जहां भी जैसी भी जरूरत हो हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहें और राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल दें।

Created On :   9 May 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story