PM Modi on Satyapal Malik Demise: सत्यपाल मलिक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा - 'मेरी संवेदनाएं उनके...'

सत्यपाल मलिक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा - मेरी संवेदनाएं उनके...
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया
  • लंबे समय से किडनी की बीमारी से थे ग्रस्त
  • दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- 'सत्यपाल मलिक जी के निधन से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ॐ शांति।'

सत्यपाल मलिक ने मंगलवार दोपहर 1:12 बजे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 79 वर्ष के थे। उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 11 मई को भर्ती कराया गया था।

किडनी की बीमारी से थे ग्रस्त

सत्यपाल मलिक लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। 11 मई को तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जम्मू-कश्मीर के अलावा सत्यपाल मलिक बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल भी रहे। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।

किसान आंदोलन और सरकार से दूरी

जब मोदी सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानून लागू किए गए तो सत्यपाल मलिक ने उनका खुलकर विरोध किया। वे उस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में बोलने चुनिंदा बड़े नेताओं में वे शामिल थे। इसके बाद से ही उनके और केंद्र सरकार के बीच रिश्ते बिगड़ने शुरू हुए। इसके अलावा, जब साल 2023 में महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए धरना दिया, तब भी सत्यपाल मलिक उनके समर्थन में धरनास्थल पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने कहा था कि वे व्यक्तिगत तौर पर पहलवानों की हरसंभव मदद करेंगे।

CBI की चार्जशीट और भ्रष्टाचार का आरोप

मई 2024 में CBI ने सत्यपाल मलिक समेत 5 लोगों के खिलाफ 2200 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की। यह मामला जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सिविल वर्क्स से जुड़ा है, जो जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित है। उन पर ठेके देने में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगे।

Created On :   5 Aug 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story