Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी नेता शकील अहमद ने दिया इस्तीफा

बिहार में वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी नेता शकील अहमद ने दिया इस्तीफा
शकील अहमद ने इस्तीफा कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया है। उन्होंने एक पत्र लिखकर बताया कि मेरे 16 अप्रैल, 2023 के लेटर का स्मरण करें, जिसके जरिए मैंने पार्टी को अवगत कराया था कि मैं अब भविष्य में कभी भी कोई चुनाव नहीं लडूंगा।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा के चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने इस्तीफा कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया है। उन्होंने एक पत्र लिखकर बताया कि मेरे 16 अप्रैल, 2023 के लेटर का स्मरण करें, जिसके जरिए मैंने पार्टी को अवगत कराया था कि मैं अब भविष्य में कभी भी कोई चुनाव नहीं लडूंगा। मैं यह भी बता रहा हूं कि मेरे तीन बेटे है, वे तीनों कनाडा में निवास करते हैं और उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस वजह से मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। पार्टी छोड़ने के बाद भी जीनव भर कांग्रेस का बना रहूंगा।

दुखी मन से लिखा इस्तीफा

शकील अहमद ने पत्र में दुखी मन से लिखा कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। इसका मतलब ये नहीं है कि मैं किसी अन्य दल को ज्वांइन कर रहा हूं। मेरा किसी दल को ज्वांइन करने का इरादा नहीं हैं। मुझे भी अपने पूर्वजों की तरह कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों पर पूरा विश्वास हैं। उन्होंने आगे बताया कि मैं जब तक जीवित रहूंगा, तब तक कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों का समर्थन करता रहूंगा। और अंतिम सांस तक कांग्रेस को वोट देता रहूंगा।

मेरे दादा कांग्रेस से पांच बार के विधायक

शकील अहमद ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे दादा स्व. अहमद गफूर 1937 में कांग्रेस से पहली बार विधायक बने थे। और उनकी 1948 में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद मेरे पिता शकूर अहमद 1952 से 1977 के मध्य पांच पर कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग पदों पर भी काम किया था। 1981 में मेरे पिता का निधन हो गया और 1985 के बाद मैं खुद कांग्रेस से पांच बार का विधायक चुनकर आया था। वहीं, मैं सांसद भी चुनकर आया था।

Created On :   11 Nov 2025 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story