Shibu Soren Passed Away: पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, हेमंत सोरेन से भी फोन पर की बात, कहा- 'मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ'

- शिबू सोरेन का हुआ 81 साल में निधन
- पीएम मोदी ने जताया दुख
- सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार (4 अगस्त) को दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है। जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने से उनका इलाज चल रहा था। उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया था। शुक्रवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और एक दिन बाद हालत में सुधार भी आया था। लेकिन हालत फिर से बिगड़ने के बाद 81 साल में पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने आखिरी दुनिया को अलविदा कह दिया। सीएम योगी और पीएम योगी ने दुख जताया है। साथ ही परिवार को अपनी संवेदनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मुझे बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। साथ ही पीएम मोदी ने बताया है कि उन्होंने हेमंत सोरेन से बात की है और शोक जताया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ है। वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे। उनके निधन से दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात की है और संवेदना व्यक्त की हैं। ॐ शांति।'
सीएम योगी ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि, 'झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का निधन अत्यंत दुखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जनजातीय समाज के उन्नयन में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।'
Created On :   4 Aug 2025 12:18 PM IST