वैवाहिक जीवन की शुरुआत: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में रचाई शादी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में रचाई शादी
  • शादी को लेकर अभी तक दोनों की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है दोनों की शादी के फोटो
  • मोइत्रा दो बार और पिनाकी चार बार के सांसद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी कर ली है। उन्होंने शादी एक निजी समारोह में की।आपको बता दें पिनाकी बीजू जनता दल से चार बार सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 से 2019 तक लगातार तीन बार सांसद रहे। दोनों की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। वायरल फोटो में दोनों नेता एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुआ दिखाई दे रहे है। इन फोटो में महुआ ने गोल्ड और हल्के पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई है। हालांकि, शादी को लेकर अभी दोनों की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

महुआ मोइत्रा

टीएमसी की तेज-तर्रार और अपने दमदार भाषणों के लिए फेमस महुआ बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं। असम में 12 अक्टूबर 1974 को जन्मी महुआ ने इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 2010 में ममता बनर्जी की टीएमसी में शामिल हो गई थीं। मोइत्रा पहली बार 2019 में सांसद चुनी गई थीं। इसके बाद 2024 में भी वह सांसद चुनी गईं।

महुआ मोइत्रा के पति?

1959 को जन्मे पिनाकी मिश्रा महुआ मोइत्रा के पति है। वो बीजेडी के कद्दावर नेता हैं। उन्होंने 1996 तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी को लोकसभा चुनाव हराया था। पिनाकी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनका लगभग तीन दशकों का लंबा राजनीतिक और लीगल करियर है। वह कई हाई प्रोफाइल समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं।

Created On :   5 Jun 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story