Maharashtra News: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे 20 साल बाद मंच पर दिखेंगे साथ-साथ, जानें कब-कब दिखे ठाकरे ब्रदर्स एकसाथ

- राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दिखेंगे साथ में
- विजय सभा रैली का हो रहा है आयोजन
- कई बार दोनों भाई आए साथ में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में 20 साल पहले एक भूचाल आया था जब ठाकरे ब्रदर्स अलग हुए थे। 20 साल के बाद दोनों भाई एक साथ नजर आएंगे। आज (5 जुलाई) को हिंदी भाषा मुद्दे पर दोनों ठाकरे ब्रदर्स महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विजय रैली निकालने वाले हैं। मुंबई के वर्ली इलाके के डोम हॉल में आयोजन हो रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों से भी ज्यादा नेता शामिल होंगे। करीब 23 साल बाद दोनों भाई एक साथ एक ही मंच पर दिखाई देने वाले हैं।
क्या हुआ था 23 साल पहले?
साल 2002 की उस जनसभा की याद आने लगी है, जब दोनों भाई आखिरी बार एक साथ मंच पर नजर आने वाले हैं। साल 2002 में बाल ठाकरे की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम में राज और उद्धव ठाकरे एक साथ मंच पर दिखे थे। उस समय ही शिवसेना पार्टी में राज ठाकरे को बाल ठाकरे के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था। इसके कुछ महीनों बाद ही पार्टी की कमान उद्धव ठाकरे को दे दी गई थी और फैसले के बाद दोनों भाईयों में अंदर ही अंदर खटास पैदा होने लगी। फिर खुलकर सामने आ गया और शिवसेना टूट गई थी। इसके बाद भी कई बार दोनों भाई एक साथ नजर आए थे लेकिन इस बार एक मत से साथ आए हैं।
कब-कब उद्धव और राज ठाकरे साथ आए हैं?
17 जुलाई 2012 को जब उद्धव ठाकर की छाती में दर्द हुआ था तब राज ठाकरे उनको देखने आए थे। 10 जनवरी 2015 को जहांगीर आर्ट गैलरी में उद्धव ठाकरे की फोटो एग्जीबीशन में राज ठाकरे शामिल हुए थे। इसके बाद 12 दिसंबर 2015 में ही शरद पवार के अमृतमहोत्सव जन्मदिन पर एक साथ दिखे थे।
इसके बाद 27 जनवरी 2019 को एक साथ दिखे थे जब अमित ठाकरे की शादी थी तब उद्धव ठाकरे आए थे। इसके बाद 28 नवंबर 2019 में जब उद्धव ठाकरे के सीएम पद की शपथ समारोह में राज ठाकरे मौजूद थे। इसके बाद दोनों भाई 2021, 2024 में भी किसी पार्टी में मिले थे और अब दोनों एक ही मंच पर एक साथ फिर से दिखेंगे।
Created On :   5 July 2025 11:52 AM IST