Jagdeep Dhankhar resignation controversy: 'जनता के सामने उजागर हो उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का रहस्य', आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

- जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को लेकर गरमाई सियासत
- विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल
- आदित्य ठाकरे ने इस्तीफे पर सरकार की ओर से बयान दिये जाने की कही बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन देश के 14वें राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस तरह अचानक दिए गए इस्तीफे से देश की सियासत गरमा गई है। विपक्ष इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। उसका कहना है कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की वजह उनकी हेल्थ नहीं बल्कि कुछ और है। इस मामले पर अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री या केंद्र सरकार की तरफ से बयान आना चाहिए।
इस्तीफे के पीछे का रहस्य
मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारे लिए उपराष्ट्रपति के इस्तीफे और उनके स्वास्थ्य पर कुछ भी कहना उचित नहीं। लेकिन, मानसून सत्र के पहले दिन ही जिस तरह उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हुआ तो इस पर प्रधानमंत्री या सरकार की तरफ से बयान आना चाहिए। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के पीछे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए। बिहार में विधानसभा चुनाव है, क्या इस्तीफे का संबंध उससे हो सकता है। यह भी एक सवाल है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। सबसे अहम है कि राज्यसभा की कार्यवाही सुगमता से चले।
वहीं, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को विधानसभा सत्र के दौरान रमी खेलते हुए देखे जाने वाले मामले पर भी आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'पूरे महाराष्ट्र में 700 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। कृषि मंत्री रमी खेल रहे हैं। इससे सरकार की किसानों के प्रति गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।'
Created On :   23 July 2025 1:03 AM IST