Tej Pratap Yadav: विजयादशमी के मौके पर तेज प्रताप यादव के बदले सूर, अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर कह दी ये बात

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। इस बीच लोग रावण दहन कर विजयादशमी के मौके हर साल की तरह और खास बना रहे हैं। इसी रावण को लेकर तेज प्रताप यादव ने बयान जारी किया और कहा कि वह तो हमारी सोच में हैं। पहले उसमें बदलाव लाइए। साथ ही अपने छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले?
मीडिया ने तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा कि तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि भैया (तेज प्रताप यादव) का जिनसे मौह होता है। उसको वे पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर देते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम तो अभी उस पार्टी में नहीं हैं। छोटे भाई है तो उन्हें समझना चाहिए की कौन राम है और कौन लक्ष्मण है। अगर वे छोटे है तो उनकी मर्यादा में रहना चाहिए और वह जो भी काम कर रहे हैं। अपने दिमाक का इस्तेमाल करके कर रहे हैं।
बीते गुरुवार को विजयादशमी के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को शुभकानाएं दी। साथ ही उन्होंने इस चुनाव में उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके बारे में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी दशहरा के बाद दी जाएगी।
'आई लव मोहम्मद' मुद्दे पर क्या बोले?
तेज प्रताप यादव ने आई लव मोहम्मद मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह हमारी पहली बार सुनने में आया है। उन्होंने आगे कहा कि सारे धर्मों का हर व्यक्ति को सम्मान करना चाहिए। इन बातों में नहीं आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी क्या मानसिकता हो गई हैं। कोई आई लव मोहम्मद बोल रहै तो उसे अरेस्ट कर लिया जा रहा है। मौजूदा वक्त में देश के हालात बहुत खराब हो गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को भी निशाना बनाया है। तेज प्रताप ने कहा कि उनको लगता है कि विदेश घूमने से यह चुनाव जीत जाएंगे। इसलिए वह विदेश की यात्रा कर रहे हैं।
Created On :   3 Oct 2025 3:31 AM IST