Vijay Hazare Trophy 2025-26: किंग कोहली के फैंस को मिली 'विराट' खुशखबरी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे एक और मुकाबला, सामने आई तारीख!

किंग कोहली के फैंस को मिली विराट खुशखबरी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे एक और मुकाबला, सामने आई तारीख!
विराट कोहली एक ऐसा नाम जिनके चलते क्रिकेट विश्व में कई जगहों पर पॉपुलर हुआ। वह मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे फेमस प्लेयर हैं। उनको मैदान पर खेलते देखना किसी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली एक ऐसा नाम जिनके चलते क्रिकेट विश्व में कई जगहों पर पॉपुलर हुआ। वह मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे फेमस प्लेयर हैं। उनको मैदान पर खेलते देखना किसी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता। अब कोहली के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज आई है, क्योंकि, वो भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का एक और मैच खेल सकते हैं।

अभी तक कोहली ने टूर्नामेंट के दो मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 208 रन बनाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट विजय हजारे ट्रॉफी में 6वें राउंड का मैच खेल सकते हैं, जिसमें दिल्ली का मुकाबला रेलवे से होगा।

6 जनवरी को होगा मुकाबला

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में फिर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस मैच में दिल्ली का मुकाबला रेलवे से होगा। उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए 2 मैच खेल सकते हैं। इसी टीम के लिए रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के पहले 2 मैच खेले थे। बताते दें कि 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। उसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

कोहली दिल्ली टीम से अपना मुकाबला रेलवे के खिलाफ खेल सकते हैं। रेलवे वही टीम है जिसके विरुद्ध उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच खेला था। यशस्वी जायसवाल की बात करें तो शुभमन गिल की मौजूदगी में उन्हें वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना बहुत कम है। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में वो मुंबई के लिए तीन मैच खेल सकते हैं।

Created On :   29 Dec 2025 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story