New Delhi News: सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए पीएम तो कांग्रेस करेगी बहिष्कार - बघेल

- सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार
- बैठक में शामिल नहीं हुए पीएम तो कांग्रेस करेगी बहिष्कार
New Delhi News. कांग्रेस ने कहा है कि अगर अगली सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे तो प्रमुख विपक्षी दल बैठक का बहिष्कार करेगी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहलगाम हमले आतंकी हमले के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अब जब सर्वदलीय बैठक होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें शामिल नहीं हुए तो कांग्रेस बैठक का बहिष्कार करेगी।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह घोषणा कर दी है कि अगली सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं शामिल हुए तो प्रमुख विपक्षी दल बैठक का बहिष्कार करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई में यदि भारत सफल रहा है तो सरकार को सर्वदलीय बैठक के साथ ही संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश आज बहुत से सवालों का जवाब चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी को सर्वदलीय बैठक, संसद का विशेष सत्र बुलाकर उन सवालों का जवाब देना चाहिए।
Created On :   12 May 2025 8:45 PM IST