रेसिपी: मार्केट जैसी चीज गार्लिक ब्रेड घर पर बनाने का है मन, तो इस रेसिपी को बिल्कुल भी ना करें इग्नोर, यहां देखें आसान और खास रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर बैठे-बैठे अक्सर कुछ ना कुछ अच्छा खाने का मन होता है तो कई बार लोगों को बाहर जाना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बाहर का खाना अवॉइड करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए चीज गार्लिक ब्रेड बनाने की एक खास और शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप आराम से घर पर ही मार्केट जैसी चीज गार्लिक ब्रेड बना पाएंगे। तो चलिए चीज गार्लिक ब्रेड बनाने की शानदार रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -रोटी-सब्जी खा कर हो गए हैं बोर तो, परिवार के लिए बनाएं स्पाइसी वेज पुलाव, लंच-डिनर की परफेक्ट रेसिपी
मार्केट जैसी चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए खास सामग्री
लहसुन - 4 tbsp
ताजा धनिया - 1 tbsp
मक्खन - 100g
चिली फ्लेक्स - 1 tsp
ब्रेड - 8
मोजेरेला चीज - 100g
स्वीट कॉर्न - ½ कप
हरी मिर्च - 2
पेरी पेरी मसाला / ऑरेगेनो मिक्स - 3 tsp
यह भी पढ़े -ठंड में कुछ अच्छा और हेल्दी खाने का हो रहा है मन? तो इस वेज थुकपा सूप को जरूर दें एक ट्राई, यहां देखें खास रेसिपी
वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi
Created On :   9 Dec 2025 7:00 PM IST












