रेसिपी: नाश्ते को बनाना है और ज्यादा खास, तो घर पर बनाएं मसाला डोसा, यहां देखें खास और आसान रेसिपी

नाश्ते में अक्सर कुछ ना कुछ अलग खाने का मन होता है। अगर आपका भी मन है कुछ अच्छा खाने का, तो आज हम आपके लिए मसाला डोसा की खास रेसिपी लेकर आए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह-सुबह अक्सर कुछ ना कुछ अच्छा या हटकर खाने का मन होता है। अगर आपका भी कुछ शानदार खाने का मन है लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि क्या बनाएं, तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए मसाला डोसा बनाने की बेहद ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आपने एक बार इस रेसिपी को ट्राई कर लिया तो कभी भी डोसा बनाना एक बड़ा काम नहीं लगेगा। तो चलिए मसाला डोसा बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

मसाला डोसा बनाने के लिए खास रेसिपी

सूजी - 1 कप

बेसन - 1 tbsp

गेहूं का आटा - 1 tbsp

नमक - हिसाब से स्वाद

दही - 1 कप

पानी - बैटर बनाने के लिए

बेकिंग सोडा - 1/4 tsp

तेल - डोसा सेंकने के लिए

फिलिंग के लिए

तेल - 1 tbsp

सरसों - 1 tsp

चना दाल - 1 tbsp

करी पत्ते - 8-10

हरी मिर्च - 1

अदरक - 1 इंच

प्याज - 1 स्लाइस, बड़े साइज़ के

नमक - स्वादानुसार

हल्दी पाउडर - 1/2 tsp

लाल मिर्च पाउडर - 1/4 tsp

आलू - 5 (उबले, छिले, कटे हुए)

हरा धनिया - 2 tbsp

वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi

Created On :   5 Dec 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story