रेसिपी: बाजार से क्रिसमस केक लाने की सोच रहे हैं तो रुकिए, अब कढ़ाई में भी बनेगी रुई जैसी सॉफ्ट पेस्ट्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कल धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा। अधिकतर लोगों के घरों में डेकोरेशन से लेकर खाने-पीने तक की तैयारियां लगभग पूरी हो गई होंगी। अगर आप भी क्रिसमस केक बाहर से लाने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुक जाएं। आज हम आपके लिए पाइनएप्पल पेस्ट्री बनाने की बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं। इससे पेस्ट्री बेहद सॉफ्ट और स्वादिष्ट बनेगी। तो चलिए जानते हैं बेकरी स्टाइल पेस्ट्री बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -न्यू ईयर पार्टी में कुछ हटकर खाने का मन है, तो इस खास बिस्कॉफ चीजकेक की रेसिपी पर डालें नजर, खाकर सभी करेंगे तारीफ
पाइनएप्पल पेस्ट्री बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Curd (दही) - 1 Bowl/200 gm
Sugar (चीनी) - 1 Bowl/200 gm
Baking soda (बेकिंग सोडा) - 1/4 tsp
Baking powder (बेकिंग पाउडर) - 1+1/4 tsp
All-Purpose flour (मैदा) - 1+1/4 Bowl/200-225 gm
Oil (तेल) - 1/4 bowl
Pineapple emulsion (पाइनएप्पल इमल्शन) - some drops
Milk (दूध) - 3-4 tbsp
Whipped cream (व्हिप्पड क्रीम) - 1 cup
यह भी पढ़े -क्रिसमस पार्टी को बनाना है और ज्यादा शानदार, तो गार्लिक ब्रेड की इस खास रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर आ जाएगा मजा!
Pineapple (अनानास)
Sugar (चीनी)
Water (पानी)
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   24 Dec 2025 11:50 AM IST












