रेसिपी: केवल 4 सामग्री से बनाएं घर पर ही मार्केट जैसे खास तिल के लड्डू, खाकर सभी हो जाएंगे खुश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मकर संक्रांति का खास त्योहार आने वाला है। इस दिन सभी लोग खिचड़ी बनाते हैं और पतंग उड़ाते हैं। कई जगहों पर इस त्योहार को खिचड़ी भी कहा जाता है। इसलिए ही अधिकांश जगहों पर खिचड़ी बनती है और बंटती भी है। इस दिन तिल के लड्डू जैसी चीजें भी खाई जाती हैं। अगर आप मार्केट से लाना चाहें तो ला सकते हैं लेकिन आप घर पर भी बना सकते हैं। अगर आपको समझ में नहीं आता है कि कैसे बनाएं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए खास रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आराम से घर पर ही मार्केट जैसे तिल के लड्डू बना पाएंगे।
यह भी पढ़े -न्यू ईयर पार्टी में अगर बनाना चाहते हैं पनीर लबाबदार, तो यहां देखें खास रेसिपी, खाकर सभी का मन हो जाएगा खुश
मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू बनाने के लिए खास सामग्री
Sesame seeds(तिल)-200 gm-
jaggery(गुड़)-200 gm
Ghee or oil (घी और तेल) -2 tbsp
Roasted peanuts (भुनी हुई मूंगफली) -50 gm
यह भी पढ़े -न्यू ईयर पार्टी में सभी लोगों को करना है खुश, तो घर पर बिना तंदूर के बनाएं तंदुरी पनीर टिक्का, यहां देखें खास रेसिपी
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   9 Jan 2026 7:13 PM IST












