किस्सा: धोनी की बीमर फेंकने पर बोले अख्तर, नहीं करना चाहिए था

Akhtar on Dhonis beamer, should not have done
किस्सा: धोनी की बीमर फेंकने पर बोले अख्तर, नहीं करना चाहिए था
किस्सा: धोनी की बीमर फेंकने पर बोले अख्तर, नहीं करना चाहिए था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्हें 2006 में फैसलाबाद में हुए टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी को बीमर नहीं फेंकनी चाहिए थी। अख्तर ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहली बार जानबूझकर किया था और इसके बाद उन्होंने धोनी से माफी भी मांग ली थी। अख्तर ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर कहा, मुझे लगता है कि मैंने फैसलाबाद में 8-9 ओवरों का स्पेल फेंका था। मैंने वो स्पेल काफी जल्दी किया था और धोनी ने शतक जमाया था। मैंने उन्हें जानबूझकर बीमर फेंकी है और इसके बाद उनसे माफी मांगी।

पूर्व गेंदबाज ने कहा, उस दिन मैंने पहली बार जानबूझकर बीमर फेंकी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं इस पर बाद में काफी पछताया। वह शानदार खेल रहे थे और विकेट काफी धीमी थी। मैं चाहे कितनी भी तेज फेंक लूं वो मारे जा रहे थे। मैं परेशान हो गया था। धोनी का फैसलाबाद में बनाया गया शतक टेस्ट में पहला शतक था।

 

Created On :   8 Aug 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story