बैडमिंटन : बंद दरवाजों के बीच हो सकता है इंडिया ओपन

Badminton: India may open between closed doors
बैडमिंटन : बंद दरवाजों के बीच हो सकता है इंडिया ओपन
बैडमिंटन : बंद दरवाजों के बीच हो सकता है इंडिया ओपन
हाईलाइट
  • बैडमिंटन : बंद दरवाजों के बीच हो सकता है इंडिया ओपन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में फैले कोरोनावायरस के कारण कई खेल गतिविधियां या तो स्थगित कर दी गई या फिर रद्द कर दी गई है। लेकिन यहां 24 से 29 मार्च तक होने वाला इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और हो सकता है कि यह बंद दरवाजों के बीच खेला जाए। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) और विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को संयुक्त बयान जारी करके कहा कि यह टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

बीएआई ने कहा, खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। हो सकता है कि इसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित किया जाए। दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण फरवरी से मार्च तक होने वाले अब तक के पांच बीडल्यूएफ बैडमिंटन टूर्नामेंटों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर स्थगित कर दिया गया है। इनमें पोलिश ओपन, वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज, पुर्तगाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप, जर्मन ओपन और चाइना मास्टर्स शामिल हैं। कोरोनावायरस के कारण ही सात भारतीयों ने पिछले सप्ताह ही आल इंग्लैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।

 

Created On :   11 March 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story